रीमा सिंघल ‘मन’
आप ऑडियो स्क्रिप्ट लेखन के क्षेत्र की एक चर्चित लेखिका होने के साथ-साथ एक सिद्धहस्त बाल कथाकार भी हैं। उनकी कहानियों में वे सारे तत्व मौजूद हैं जिनसे बच्चों को कहानियों और किताबों के करीब लाया जा सके। उनकी कहानियाँ एक औरा यानी आभा-मंडल का निर्माण करतीं हैं, पाठक जिसके प्रभाव में कुछ देर तक रहता है। निःसंदेह बच्चे उनकी कहानियों और कथा के कहने की शैली से अवश्य प्रभावित और प्रेरित कर रहीं हैं। जिस तरह रीमा सिंघल ‘मन’ द्वारा रचित विभिन्न ऑडियो धारावाहिकों को प्रमुख ऑडियो ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म्स जैसे कुकू एफ. एम., पॉकेट एफ. एम., प्रतिलिपि आदि पर अब तक लाखों (मिलियंस) श्रोताओं ने सुना और पसंद किया है, उसी प्रकार उनकी प्रेरणाप्रद बाल-कहानियाँ भी अपने नन्हें पाठकों का प्यार मिल रहा है।